azan ke baad ki dua arbi

azan ke baad ki dua arbi

azan ke baad ki dua arbi

अज़ान इस्लाम धरम का एक बहुत ही अहम् भाग है इस्लाम धरम में अज़ान की बहुत ही इज़्ज़त है इसलिए जब कोई मुसलामन कोई भी काम कर रहा होता है तो जब अज़ान होती है तो वह चुप हो जाता है या फिर उस काम को बंद कर देता है एक दिन में पांच समय की अज़ान दी जाती है अज़ान ख़तम होने के बाद हेमिन अज़ान के बाद की दुआ भी पढ़नी होती है तो इस दुआ को पढ़ने से हमें बहुत ही सबाब मिलता है बहुत से लोगों को यह दुआ याद नहीं होती है तो आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आप को अज़ान के बाद की दुआ इन अरबी के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें. इस पोस्ट को ख़तम करने के बाद आप को अज़ान के बाद की दुआ इन अरबी के बारे में पता चल जायेगा


अज़ान क्या है ?

अज़ान के बाद की दुआ अरबिएज़ाँ इस्लाम धरम में नमाज़ केलिए बुलाने को कहा जाता है अज़ान के लिए कुछ ख़ास शब्द होते है जिन्हे वह मु’अज़्ज़िन कहता है. मु’अज़्ज़िन उस आदमी को कहते है जो अज़ान देता है एक दिन में पांच समय की नमाज़ फ़र्ज़ है तो पांच ही समय अज़ान दी जाती है हर समय दुनिया के किसी न किसी भाग में ज़रूर अज़ान होती रहती है


Azan ke alfaaz

Allahu akbar Allahu akbar

 Ashadu an la ilaha illallah

Ashadu an la ilaha illallah

Ashadu anna muhammadur rasulullah

Ashadu anna muhammadur rasulullah

Hayya ala sallah

Hayya ala sallah

Hayya alal falah

Hayya alal falah

Allahu akbar allahu akbar

La ilaha illallah 


azan ke baad ki dua arbi

Azan ke baad ki dua arbi

اَللّھُمَّ رَبَّ ھٰذِہٖ الدَّعوَۃِ التَّامَّۃِ وَ الصَّلوٰۃِ القَائِمَۃِ اٰتِ سَیِّدَنَا مُحَمَّدَ الوَسِیلَۃَ وَالفَضِیلَۃَ وَالدَّرَجَۃَ الرَّفِیعَۃَ وَابعَثہُ مَقَامًا مَّحمُودَنِ الَّذِی وَعَدتَّہُ وَارزُقنَا شَفَاعَتَہُ یَومَ القِیَامَۃِ انَّکَ لَا تُخلِفُ المِیعَادَ


यह अज़ान के बाद की दुआ अरबी है तो अगर आप को अरबी आती है तो आप इस दुआ को पढ़ सकते है और याद भी कर सकते है

  

Azan ke baad ki dua with tarjuma

 हमारे अल्लाह इस पुरे बुलावे के रब और कड़ी होने वाली नमाज़ के नबी पाक को वसीला और फ़ज़ीलत और मक़ामे महमूद अत फार्मा जिस का तूने उस से वडा किया है  क़यामत के दिन हेमिन उनकी शफात नसीब फार्मा बेशक तू वेड के खिलाफ नहीं करता है

तो उम्मीद करते है की आप को यह पोस्ट ज़रूर पसंद आयी होगी आज इस पोस्ट में हम ने आप को अज़ान के बाद की दुआ अरबी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.